Trending Nowशहर एवं राज्य

CG TRAIN CANCELLED : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी, देखें रद्द होने वाली गाड़ियों की LIST

CG TRAIN CANCELLED: Continuation of cancellation of trains passing through Chhattisgarh continues, see list of canceled trains

रायपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. आज भी कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इससे यात्रियों को परेशानी बढ़ गई है. रोजाना 20 से अधिक पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. आज भी 20 से अधिक ट्रेन प्रभावित हुई है. इसमें से 5 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं और 8 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पीछे चल रही हैं. इसके अलावा 6 ट्रेनें निर्धारित लक्ष्य के पहले ही रुक जाएंगी.

दुर्घटना के बाद एक लाइन से शुरू हुआ परिचालन –

दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर दो दिन पहले सिंहपुर स्टेशन पर दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन बंद हो गया है. हालाकि 20 अप्रैल की देर रात को एक लाइन पर गाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया है. इससे कुछ गाड़ियां चल रही रही हैं. इससे कुछ हद तक यात्रियों की परेशानी कम हुई हुई है

रद्द होने वाली गाड़ियां –

23 अप्रैल, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
23 अप्रैल, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
22 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
22 अप्रैल 2023 को कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी रद्द रहेगी.
22 अप्रैल 2023 को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

देरी से रवाना होने वाली गाडियां –

01. दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

02. दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.

03. दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.

04. दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.

05. दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को साईंनगर शिर्डी से चलने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.

06. दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

07. दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी.

08. दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां –

01. दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दुर्ग तक ही जाएगी होगी.

02. दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को रायपुर से छूटने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दुर्ग से ही डोंगरगढ़ के लिए रवाना होगी.

03. दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर तक ही चलेगी.

04. दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल को बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना किया जाएगा.

05. दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को अंतागढ़ से छूटने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल दुर्ग तक ही चलेगी.

06. दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को रायपुर से छूटने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर स्पेशल दुर्ग से ही अंतागढ़ के लिए रवाना होगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
01. दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर- जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी एवं यह गाड़ी गोंदिया –उसलपुर –कटनी के बीच रद्द रहेगी.

02. 22 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.

03. 22 अप्रैल 2023 को विशाखापटनम से चली ट्रेन नंबर 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-जुझारपुर-बीना-आगासोद के रास्ते चलेगी.

 

Share This: