CG BREAKING : 4 मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ियो का परिचालन फिर से हुआ शुरू … यात्रीगण कृपया ध्यान दें !

Date:

CG BREAKING : Operation of 4 MEMU Passenger Special Trains has started again… Passengers please pay attention!

रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। सभी गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मण्डल से चलने वाली 04 मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ियो का परिचालन दिनांक 24 अप्रैल, 2023 से पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। इन गाड़ियो का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा।

जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

01. 08711/08712 डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।

02. 08713/08716 गोंदिया–इतवारी–गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।

03. 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल।

04. 08729/08730 रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related