Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में 476 नए कोरोना संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोराेना के 476 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जबकि 95 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्‍या 22 सौ से ऊपर हो गई है। लगातर सामने आ रहे मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 5620 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 476 नए कोविड मरीज मिले।

इसमें सबसे ज्‍यादा 53 मरीजों की पहचान राजधानी रायपुर में की कई है। वहीं बिलासपुर में 50 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद राजनांदगांव में 50 मरीज मिले हैं।प्रदेश के 25 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अन्य जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश में 17 अप्रैल को हुई कोरोना जांच में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले हैं।इसके अलावा दुर्ग से 20, सूरजपुर से 4, महासमुंद से 19, रायगढ़ से 12 राजनांदगांव से 50, बलौदबाज़ार से 20, रायगढ़ से 14, धमतरी से 21, कोरबा से 28, गरियाबंद से 7, कांकेर से 24 , कोरिया से 17, सूरजपुर से 25 मरीज मिले हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: