CG BREAKING : अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत, छुपा कर रखी जानकारी, कारण बताओं नोटिस जारी

Date:

CG BREAKING: Death of corona patient in hospital, information kept hidden, show cause notice issued

बलौदाबाजार। कोविड संक्रमित एक मरीज की हुई मृत्यु को प्रशासन ने बड़ी गंभीरता से लिया है। जिसके तहत बलौदाबाजार नगर स्थित श्रीराम हॉस्पिटल द्वारा मृतक मरीज फिरत राम की एंटीजन रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बावजूद संक्रमित मरीज के बारे में प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दिया गया। जो कि गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है। कलेक्टर ने पूरे मामले में नाराजगी जताते हुए संचालक एवं प्रबंध समिति श्री राम हॉस्पिटल बलौदाबाजार को कारण बताओं नोटिस जारी करतें हुए जवाब तलब किया है।

इसके साथ ही सभी निजी हॉस्पिटलों को संक्रमित मरीजों के बारे अनिवार्य रूप से जानकारी प्रशासन को देनी होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी हॉस्पिटल्स को विस्तृत निर्देश दिए है। आज कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता में सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिला कोविड़ टास्क फोर्स एवं मानीटरिंग समिति की आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया.

5-5 आइसोलेशन बेड आरक्षित करने के निर्देश –

सिविल हॉस्पिटल भाटापारा, सामुदायिक हॉस्पिटल सहित निजी हॉस्पिटल में 5-5 आइसोलेशन बेड आरक्षित करने एवं सैम्पल जांच में और तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर बंसल ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। इसके लिए सभी सामुदायिक हॉस्पिटल के लिए 100-100 सैम्पल प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित की गयी है। कलेक्टर बंसल ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में कोविड संक्रमण की गति बढ़ी है। कोरोना प्रोटोकॉल का कठोरता से पालन, मास्क का सतत उपयोग एवं सेम्पल जांच कराये जाने पर ही इसे काबू में किया जा सकता है। उक्त बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव, भाटापारा नरेंद्र बंजारा, सीएमएचओ डॉ एम पी महिस्वर, सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

होम आइसोलेशन के नोडल अधिकारी नियुक्त, सपंर्क कर ले सकतें है जानकारी –

होम आइसोलेशन के लिए जिला स्तर में नोडल अधिकारी आरएमओ डॉ अविनाश केशरवानी $91-98264-00024 को एवं विकासखंड स्तर में बलौदाबाजार के लिए डॉ नवदीप बांधे $91-7692963853, भाटापारा डॉ राजकुमार साव $91-75094- 87405 बिलाईगढ़ से डॉ प्रकाश कुर्रे $91-96911-68111 कसडोल को डॉ रवि अजगले $91-83193-40508 पलारी डॉ उमरताज कुरैशी $91-87664-18832 सिमगा डॉ प्रशान्त वर्मा $91-79996- 41585 को बनाया गया है। जो होम आइसोलेशन पर नियंत्रण रखेंगे।

मीडिया रिपोर्ट एवं जानकारी देने अधिकारी की नियुक्ति –

कोविड़ संबंधित स्वास्थ्य विभाग से किसी भी तरह की अधिकृत जानकारी उपलब्ध कराने नोडल अधिकारी डॉ अविनाश केशरवानी की नियुक्ति की गयी है। आम नागरिक सहित मीडिया कर्मी सीधा डॉ अविनाश केशरवानी से मोबाइल नंम्बर $91-98264-00024 मे संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

कलेक्टर-एसपी ने मास्क पहनने एवं भीड़ वाली जगहों से बचने की अपील –

कलेक्टर रजत बंसल एवं एसपी दीपक झा ने सभी जिला वासियों से अपील जारी करतें हुए कहा है। कोविड का खतरा अभी भी बना हुआ है। आप सभी अनिवार्य रूप से मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करतें रहे है। हो सके तो घर के बच्चे,गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। यथासंभव भीड़ वाली जगहों में जाने से बचना चाहिए।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Avinash Pandey murder case: अविनाश पांडेय हत्या मामला,  हाईकोर्ट ने सभी आरोपियों को किया बरी 

Avinash Pandey murder case: बिलासपुर। महासमुंद जिले के बहुचर्चित...

CG BREAKING: आईजी डांगी का पलटवार, महिला के खिलाफ दर्ज की ब्लैकमेलिंग की शिकायत

CG BREAKING: रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईजी...

अमेरिकी सेना में सिखों और मुस्लिमों पर नई पाबंदी! पेंटागन का फरमान – दाढ़ी कटवाएं, बाल छोटा रखें

वॉशिंगटन।अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने सेना में अनुशासन और...

CRICKET NEWS: एडिलेड में 17 साल बाद टूटा भारत का किला, ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज़

CRICKET NEWS: एडिलेड। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ...