
BREAKING: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal appears before CBI
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबाकरी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए रविवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने जांच के दौरान मिली सूचनाओं पर सवालों का जवाब देने के लिए शुक्रवार को केजरीवाल को गवाह के तौर पर 16 अप्रैल को जांच दल के समक्ष पेश होने को कहा था। इस मामले की जांच के सिलसिले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।
केजरीवाल अपनी कार से सीबीआई मुख्यालय पहुंचे, जहां दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के किसी संभावित प्रदर्शन से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सीबीआई ने केजरीवाल को रविवार को पेश होने को कहा है, क्योंकि इस दिन क्षेत्र में कार्यालय बंद रहते हैं, जिससे वहां आ रहे अधिकारियों को कम से कम असुविधा हो।
केजरीवाल अपराह्न 11 बजकर 10 मिनट पर एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्हें सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी शाखा के पहली मंजिल पर स्थित कार्यालय ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी रविवार को कार्यालय में मौजूद हैं, ताकि घटनाक्रम पर नजर रखी जा सके।
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ‘आप’ प्रमुख से आबकारी नीति के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में सवाल कर सकती है और दिल्ली मंत्रिपरिषद के समक्ष रखी जाने वाली उस फाइल के बारे में खासतौर पर सवाल किए जा सकते हैं, जिसका ‘‘पता नहीं चल सका’’ है। सीबीआई केजरीवाल से अन्य आरोपियों के बयानों को लेकर भी पूछताछ कर सकती है। एजेंसी आबकारी नीति बनाने में उनकी भूमिका के संबंध में भी सवाल पूछ सकती है।