
CG BREAKING: Drunk Chhattisgarh, youth arrested with 1 thousand drug injections
अंबिकापुर। नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। आए दिन नशे के सौदागरों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक और सौदागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नशीले इंजेक्शन जब्त किए है और उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर शिकारी रोड इलाके से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के पास 1 हजार नग से ज्यादा नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं। युवक इंजेक्शन को कीमत से ज्यादा दाम पर बेचकर नशे का कारोबार चलाता था। पुलिस ने युवक के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की।