Trending Nowशहर एवं राज्य

POLITICS BREAKING : राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज, नेता प्रतिपक्ष और बृजमोहन ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

POLITICS BREAKING: Stir in political corridors, Leader of Opposition and Brijmohan met Union Ministers

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले अब राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज होती नजर आ रही है। 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले थे लेकिन प्रधानमंत्री की व्यस्तता के चलते इसे स्थगित कर दी गई है।

ऐसे में भाजपा विधायकों के दिल्ली जाने पर संशय लग गया था। अब खबर आ रही है कि, कई विधायक आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। वहीं कई विधायक 3 अप्रैल को ही दिल्ली पहुंच चुके थे।

आज पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर दिल्ली के लिए उड़ान भर लिए हैं. वे केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और विभिन्न विषयों पर बात करेंगे।

सांसद सोनी और विधायक बृजमोहन ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात –

बृजमोहन अग्रवाल ने आज केंद्रीय वाणिज्य उद्योग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पियूष गोयल से नई दिल्ली में मुलाकात की। इसे लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि, सांसद सुनील सोनी और हमने छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

नेता प्रतिपक्ष ने की रेल मंत्री से मुलाकात –

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने खोखसा रेल्वे ओवरब्रीज के निर्माण को शीघ्र पूरा करने की मांग की। नैला से बलौदा जाने वाली मार्ग पर रेल्वे ब्रिज बनाएं जाने की भी मांग की। साथ ही नहरिया बाबा मंदिर के पास फुट ओवरब्रीज बनाने की मांग की है। इस पर रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है.

 

 

Share This: