कांग्रेस ने जारी की 124 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानिए कहां से लड़ेंगे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार
कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट मे कई दिग्गज नेताओं के नाम फाइनल हुए हैं। सूची में पूर्व सीएम सिद्धारमैया और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम हैं। नीचे देखिए पूरी लिस्ट
सिद्धारमैया वरुणा सीट, तो डीके शिवकुमार कनकपुरा से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि कांग्रेस में इस लिस्ट पर कई दिनों से काम हो रहा है। लिस्ट जारी होने में देरी पर प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने सफाई भी दी थी। बता दें, प्रदेश में अभी भाजपा की सरकार है। कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है।
JDS के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी
इससे पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता दल (सेक्युलर) के नेता व कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी से कोलकाता के कालीघाट में अपने आवास पर मुलाकात की। कुमारस्वामी ममता से मिलने के लिए दोपहर में कोलकाता पहुंचे और शाम करीब 4.50 बजे उनके आवास पर पहुंचे। दोनों के बीच लगभग आधे घंटे बैठक चलीं। दोनों नेताओं ने मीडिया से कोई बात नहीं की। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जेडीएस के लिए प्रचार करेंगी।