Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान से भारत में बवाल, भाई वरुण गांधी ने किया ट्वीट – “बताया अपमानजनक कार्य”

BIG NEWS: Ruckus in India due to Rahul Gandhi’s statement in London, brother Varun Gandhi tweeted – “told a derogatory act”

नई दिल्ली। राहुल गांधी के लंदन प्रवास के दौरान दिए गए बयान पर देश में बवाल मचा हुआ है. संसद की कार्यवाही ठप पड़ी है. ऐसे में राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण गांधी ने ट्वीट कर ऑक्सफोर्ड यूनियन में एक बहस किए लिए मिले निमंत्रण को अस्वीकार करने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि भारत की पसंद और चुनौतियों की अंतरराष्ट्रीय संवीक्षा मेरे लिए एक अपमानजनक कार्य है.

राहुल गांधी के चाचा संजय गांधी के बेटे वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में अपने ऑक्सफोर्ड यूनियन के निमंत्रण को नहीं किए जाने वाली खबर को साझा किया है. उन्होंने कहा कि मैने ऑक्सफोर्ड यूनियन के बहस को लेकर दिए गए बुलावे को अस्वीकार कर दिया है. भारत की राजनीति नियमित तौर पर निंदा के लिए जगह देने के साथ हमारी नीतियों में सुधारने के लिए सकारात्मक सुझाव देने का अवसर देती है. भारत की पंसद और चुनौतियों पर अंतरराष्ट्रीय संवीक्षा मेरे लिए अपमानजनक कार्य है.

Share This: