CG BIG NEWS : ASI की हत्या पर सवाल, BJP नेता प्रतिपक्ष बोले – प्रदेश में कानून की स्थिति बद से बदतर

Date:

CG BIG NEWS: Question on the murder of ASI, BJP leader of opposition said – Law situation in the state is worse than bad

रायपुर। कोरबा जिले के बांगो थाना में क्षेत्र में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब वहां पदस्थ एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार की लाश थाना परिसर के उसके कमरे में मिली। इस मामले में अब भाजपा ने सवाल उठाया है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि प्रदेश में कानून की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद आम लोगों की जान की कोई कीमत तो बची नहीं, अब कानून के रखवाले भी सुरक्षित नहीं है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि थाने के अंदर घुस कर एएसआई की हत्या कर देते हैं । छत्तीसगढ़ में साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेसियों का हाथ अपराधियों के साथ है

क्या था मामला ? –

नरेंद्र परिहार की नाइट शिफ्ट में ड्यूटी थी काफी देर तक ड्यूटी करने के बाद वह अपने कमरे में चले गया जिसके बाद सुबह उसकी लाश खून से लथपथ कमरे में पाई गई। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल आला अधिकारियों को दी जहां तक मौके पर पहुंचे और जांच कार्रवाई में जुट गई।

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले परिहार के कमरे दरवाजा थोड़ा उसके बाद अंदर घुस कर उसकी हत्या कर भाग निकले। परिहार के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं जिसके जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया।

वारदात की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओ पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. इसके बाद फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया. इस दौरान डॉग कुछ दूर जाकर वापस लौट आया.

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...

कानन पेंडारी चिड़ियाघर में नील गायों में जोरदार भिडंत, एक घायल

बिलासपुर। कानन पेंडारी जू में शनिवार को दो नर...