CG BREAKING: Encounter between police personnel and Naxalites, 5 to 6 Maoists injured, BGL and other explosive material recovered in large quantity
सुकमा। सुकमा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। खबर है यहाँ पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। जानकारी मिल रही है की डब्बामार्क पुलिस कैंप से कोबरा 208 और एसटीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के साकलेर सर्चिंग पर निकले थे। उसी दौरान सुबह सात बजे घात लगाए जंगल में छुपकर बैठे माओवादियों ने पुलिस जवानों के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी। वहीं सुरक्षाबलों की टीम ने भी बहादुरी से जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों को नुकसान पहुंचाया। एसपी सुनील शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।
खबर है की जवानों को भारी पड़ता देख बैकफुट पर चले गये। और मौके से भाग निकले। वहीं 5 से 6 नक्सलियों को घायल होकर भागते जवानों ने देखे जाने की खबर है। जानकारी मिल रही है की पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में BGL व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। वहीं अभी भी इलाके में कोबरा,एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा सर्चिंग की जा रही है।

