CG BUDGET 2023 : घर बनाने के लिया पत्रकारों को मिलेगा 25 लाख रुपये तक का लोन

CG BUDGET 2023: Journalists will get loan up to Rs 25 lakh for building houses
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्तमान सरकार का आखिरी बजट पेश किया। इस दौरान CM बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। इन सबके साथ मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को भी बड़ा तोहफा दिया है। निजी आवास के लिए गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना शुरू करने की घोषणा की। पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना अंतर्गत 25 लाख रुपये लोन देने की घोषणा की है। बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान रखा गया है।