CG BIG NEWS : व्यापारी और कांग्रेसी नेताओं में मचा हड़कंप, आयकर विभाग के छापे के बाद 9 पर नामजद FIR

Date:

CG BIG NEWS: There was a stir among businessmen and Congress leaders, after the Income Tax Department’s raid, FIR was named on 9

सक्ती। सक्ती जिले में 9 नवंबर 2022 को आयकर विभाग में दर्जनों व्यापारी एवं कांग्रेसी नेता के घर में छापा मार करवाई थी। इसमें बड़े पैमाने पर सोने चांदी के जेवलर्स, केस, करोड़ो रूपये के अवैध सट्टा, जुआ से जुड़े अपराधी कृत्य की जानकारी आयकर विभाग को मिली है। सभी लोगों के बयान दर्ज करने के बाद आयकर विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट बनाया है। जिसमे सभी को दोषी पाया है और संबंधित थाना प्रभारी को लिखित में इनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने को लिखा है। सिल्वर एक्सचेंज नाम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का कारोबार संचालित करने एवं अन्य आपराधिक कृत्य के संबंध में एफआईआर करने के लिए कर विभाग द्वारा थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र से जानकारी भेजी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को जांच टीम ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किए जाने का प्रतिवेदन प्रेषित किया है। इस मामले से संबंधित दस्तावेज तथा आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्यों के बयान संलग्न है। आयकर विभाग बड़ी कार्रवाई की तैयारी में कार्यवाही करने के मूड में है। विदित हो कि कुछ माह पूर्व सट्टे के कारोबार से जुड़े कुछ लोगों के यहाँ आयकर विभाग ने छापा मारा था। तब से इस बात की चर्चा जोरो पर थी कि आखिरकार मामला कहां तक गया और आयकर विभाग ने क्या कार्रवाई की ? इन लोगों के पास से सट्टे से जुड़े कई दस्तावेजों बरामद हुए थे जिसे की टीम ने किया था।

विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में सट्टे मे जुड़े तारों का पता चला था। इस कारोबार से जुड़े लोगों के पास से बहुत से मोबाइल टीवी तथा कई सामग्रियों को जन्त करने की कार्यवाही की भी लेकिन उस समय आयकर विभाग की टीम ने कोई खुलासा नहीं किया था। जानकारी के अनुसार सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है। आयकर विभाग ने एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को दस्तावेज सौंपे है। हालांकि सक्ती पुलिस मीडिया को किसी प्रकार की जानकारी से इंकार कर रही है।
इनके खिलाफ होगी एफआईआर..

01. अरुण अग्रवाल आयु 58 वर्ष, पिता स्व० सत्यनारायण अग्रवाल, निवासी अनुराग पैलेस के सामने, हेमा रोड, वार्ड क्रमांक 9 सक्ती, जिला सक्ती छत्तीसगढ़ ।
02) श्याम सुंदर अग्रवाल आयु 56 वर्ष, पिता स्व० रामेश्वर दास अग्रवाल, निवासी 151, गेवाडिन कॉलोनी, सक्ती, छत्तीसगढ़।
03) मनीष दौलतानी आयु 30 वर्ष, पिता अनिल दौलतानी निवासी अनुराग पैलेस के – सामने, हेमा रोड, वार्ड क्रमांक 9 सक्ती, जिला सक्ती, छत्तीसगढ़, स्थायी निवास 10/21. अकबर बिल्डिर्स बैरमजी टॉउन, नागपुर।
04) पवन कुमार जैन आयु 31 वर्ष पिता केशरीचंद निवासी अनुराग पैलेस के सामने, हेमा रोड, वार्ड क्रमांक 9 सक्ती, जिला सक्ती, छत्तीसगढ़, स्थायी निवास गजसिंहपुर, तहसील पदमपुर, जिला श्रीगंगानगर, राजस्थान।
05) मनोज कुमार बजाज आयु 42 वर्ष पिता श्री खुसलदास बजाज, निवासी अनुराग पैलेस के सामने हेमा रोड, वार्ड क्रमांक 9 सक्ती, जिला सक्ती, छत्तीसगढ़, स्थायी निवास एस-1. वेलकम इनक्लेव, नायापुरा, लाल घाटी, भोपाल।
06) राहुल अग्रवाल, उम्र 34 वर्ष पिता स्व० संतोष कुमार अग्रवाल, निवासी क्रमांक 16 ऑफिसर्स कॉलोनी, पुरानी स्टेट बैंक के पीछे सक्ती छत्तीसगढ़ ।

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related