CG POLITICS: For the 2023 assembly elections, “PM Awas” is the only issue with the BJP, CM Bhupesh is unable to find fault with his work.
रायपुर। प्रदेश की सियासत इन दिनों केंद्रीय आवासीय योजना को लेकर बेहद गर्म हैं। भाजपा प्रदेश भर में मोर अवसा मोर अधिकार के नाम से प्रदर्शन कर रही हैं। भाजपा नेताओ ने इस मामले पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों के घरो का घेराव भी किया था। भाजपा का भूपेश सरकार पर संजीदा आरोप हैं कि सरकार प्रदेश के लोगो के साथ छल कर रही हैं। सरकार लाखों हितग्राहियों को इस केंद्रीय आवासीय योजना का लाभ नहीं दे रही है।
वही इस पूरे मसाले पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने प्रेस कांफ्रेस किया और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बताया की भूपेश सरकार के खिलाफ वे जल्द ही बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इसके तहत वे प्रदेश के एक लाख आवासीय हितग्राहियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करेंगे। अरुण सव ने बताया कि ऐसे हितग्राहियों की संख्या 16 लाख हैं जबकि इनके परिजनों की संख्या करीब 48 लाख हैं। यह सभी आज आवास के लिए परेशान हैं। उनके आवास की चिंता छत्तीसगढ़ सरकार को नहीं हैं।

