Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : AAP को सुप्रीम कोर्ट को झटका, स्टैंडिंग कमेटी के दोबारा चुनाव पर लगी रोक

BREAKING: Supreme Court shocks AAP, ban on re-election of Standing Committee

डेस्क। दिल्ली नगर निगम में शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को दोबारा कराने का मुद्दा उठा था. यह मामला फिर कोर्ट तक पहुंचा. इस मामले पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने स्टैंडिंग कमेटी के नए सिरे से चुनाव पर रोक लगा दी है. बीजेपी के पार्षदों ने इसे लेकर याचिका दायर की थी. इस मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने एलजी, मेयर, एमसीडी को नोटिस भी जारी किया. सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मेयर बैलेट पेपर, सीसीटीवी फुटेज और उपलब्ध किसी भी अन्य जानकारी को सुरक्षित रखें.

मेयर ने अवैध घोषित किया था वोट –

बता दें कि दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए बीजेपी पार्षद शिखा रॉय और कमलजीत सहरावत ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान मेयर शैली ओबेरॉय द्वारा एक वोट अवैध घोषित कर दिया गया था, जिसका बीजेपी ने विरोध किया था.

जज ने AAP के वकील से पूछा सवाल –

हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान आप नेता सौरभ भारद्वाज और मेयर शैली ओबरॉय भी मौजूद रहे. जस्टिस गौरांग कंठ की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की. आप की तरफ से वकील राहुल मेहरा पेश हुए. कोर्ट ने राहुल मेहरा से पूछा- नियमों में, क्या मेयर के पास फिर से चुनाव कराने का आदेश देने की शक्ति है? इस सवाल के जवाब पर मेयर की तरफ से कहा गया – रिटर्निंग ऑफिसर मेयर होता है और उसका फैसला अंतिम होता है.

दोबारा वोटिंग की मांग गलत –

वहीं भाजपा पार्षदों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी पेश हुए. उन्होंने कहा कि वे इसे पुनर्मतदान कह रहे हैं. वोटिंग हो चुकी है. सीसीटीवी फुटेज से पता चल सकता है कि मतगणना हो चुकी है. तो ये मेयर वोटों की गिनती नहीं रोक सकते हैं. उन्होंने कहा, कुछ मतों की गिनती हो चुकी है लेकिन अब वे पुनर्मतदान चाहते हैं. मतगणना प्रक्रिया से असहमत होने का अधिकार मेयर के पास नहीं है. मैं सुझाव दूंगा कि अदालत सीसीटीवी फुटेज और मतपत्र मांगे. इस बात से सहमत होते हुए कोर्ट ने मेयर को निर्देश दिया कि CCTV फुटेज और मतपत्र संभाल कर रखें.

BJP ने दोबारा चुनाव का किया था विरोध –

बीते दिन हुई मारपीट के बाद सदन में चुनाव को टाल दिया गया था. सदन को 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. 27 तारीख को ही फिर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव करवाने की बात हुई. लेकिन बीजेपी ने इसका विरोध किया और कोर्ट पहुंची. पार्टी ने यहां तक मांग की है कि इस बवाल की सीबीआई जांच होना जरूरी है.

आप ने BJP पर लगाया आरोप –

वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आप नेता आतिशी ने कहा है कि बीजेपी ने गुंडागर्दी का प्रमाण दिखा दिया है, स्टेंडिंग कमेटी चुनाव की काउंटिंग शांति से हुई, लेकिन जब उन्हें लगा कि वे चुनाव हार रहे हैं, उन्होंने हमारी महिला मेयर पर हमला कर दिया. मेयर को जान बचाने के लिए हाउस से भागना पड़ा. हाउस के बाहर भी पुरुष पार्षदों ने उन्हें शारीरिक तौर पर मारा. ये बीजेपी की गुंडागर्दी है, ये अपनी हार नहीं मान रहे हैं.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: