Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री का भेंट-मुलाकात, नन्हीं मोहनी के लिए साबित हुआ वरदान

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मोहनी को मिल रही बेहतर इलाज की सुविधा
बिलासपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम सकरी तहसील के ग्राम बहतराई की मोहनी कौशिक के लिए वरदान साबित हुआ है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नन्हीं मोहनी का अब शुगर की बीमारी का इलाज बेहतर चल रहा है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के जरिए प्रदेश की जनता से रूबरू हो रहे हैं और इस दौरान जनता की समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं। तखतपुर विधानसभा के ग्राम खैरी विगत माह 18 जनवरी को आयोजित ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सकरी तहसील के ग्राम बहतराई निवासी श्री प्रमोद कौशिक से किये गये वायदे को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कुछ ही दिनों में पूरा कर दिया। श्री कौशिक ने अपनी पुत्री मोहनी कौशिक की शिक्षा और स्वास्थ्य में सहयोग करने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक ले रहे थे और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं और शिकायतों के संबंध में पूछताछ कर रहे थे। उस दौरान श्री कौशिक ने बताया कि उनकी 10 वर्षीय पुत्री को शुगर की बीमारी है। इसमें नियमित रूप से इंसुलिन लेने की जरूरत पड़ती है। उन्होंने बीमारी के इलाज में सहयोग की गुहार मुख्यमंत्री से लगाई थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें बेहतर इलाज करवाने का भरोसा दिलाया था।
श्री बघेल ने मोहनी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए। मोहनी शुगर (टाईप-1 डायबिटीस मेलाईटस) बीमारी से ग्रस्त है। इस बीमारी में शुगर की मात्रा बढऩे से नियमित रूप इंसुलिन की जरूरत पड़ती है। तखतपुर आर.बी.एस.के. टीम द्वारा मोहनी को जिला अस्पताल के जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र (डी.ई.आई.सी.) रिफर किया गया। जिला अस्पताल एवं डी.ई.आई.सी. टीम द्वारा उपचार एवं परामर्श देते हुए इंसुलिन उपलब्ध कराया जा रहा है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: