CG BIG NEWS : सूझ बुझ से बच्चें ने बचाई अपनी जान, अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर निकला, आप भी लें सीख !
CG BIG NEWS : The children saved their lives by understanding, escaped from the clutches of the kidnappers, you should also learn!
धमतरी। पता पूछने के बहाने गुरुवार दोपहर को 14 साल के बालक का 4 लोगों ने अपहरण किया था. जब रात में अपहरणकर्ताओं ने खाना खाने ढाबे में गाड़ी रोका तो बच्चा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला और जगदलपुर पहुंचकर पुलिस की सहायता से परिजनों को अपनी आपबीती बताई. यह मामला अर्जुनी थाना इलाके के भोयना का है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बेहोश कर बच्चे को कार में बैठाकर रस्सी से पैर भी बांध दिया गया था. बच्चा अपहरणकर्ताओं के चुंगल से किसी तरह बचकर निकला है. बच्चे के मुताबिक, कार में चार लोग सवार थे और चारों अलग-अलग भाषा में बात कर रहे थे. कार में बंदूक भी रखे थे.
अपहरणकर्ता कार से बच्चे को जगदलपुर के रास्ते ले जा रहे थे. तभी रात में रास्ते में एक ढाबे पर अपहरणकर्ताओं ने खाना खाने गाड़ी रोका. इस दौरान रात करीब 11 बजे बच्चे को होश आया तो वह गाड़ी से उतरकर रास्ते में बस में लिफ्ट मांगकर किसी तरह जगदलपुर पहुंचा और पुलिस की सहायता से परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद धमतरी पुलिस और परिजन जगदलपुर पहुंचकर बच्चे को अपने साथ लाया.