आरएसएस ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा भावी लोगो का किया सम्मान

Date:

जगदलपुर। निगम क्षेत्र अंर्तगत गुंडाधुर वार्ड में सेवा भारती की जगदलपुर समिति के द्वारा वनांचल माधव कुंज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे सेवा भावी व्यक्ति जो बिना किसी व्यक्तिगत सम्मान के स्वयं के श्रम व अर्थ बल के साथ कई वर्षों से निरंतरता के साथ अपनी सेवाएं देते चले आ रहे हैं, ऐसे व्यक्तियों को जगदलपुर सेवा भारती समिति के द्वारा उनके कार्यों के एवज में उन्हें सम्मानित कर अभय कुमार कुंभकार प्रांतीय जनजाति कार्य प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं सुबीर नंदी नगर संघ चालक के द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्य करने वाले श्रीमती विजयलक्ष्मी दानी प्रधान अध्यापिका प्राथमिक शाला, कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए सम्मानित किया गया। दीपक पनपालिया गौ सेवा, रक्षा के लिए सम्मानित किया गया। श्रीनिवास वर्मा शासकीय कर्मचारी स्ट्रीट डॉग एंड काऊ व अन्य जानवरों की देख रेख के लिए सम्मानित किया गया। गीतेश सिंघाड़े रोटी वितरण सेवा के लिए सम्मानित किया गया। अधिवक्ता बालकृष्ण मिश्रा पर्यावरण वृक्षारोपण व संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया और स्लम सेंटर के वरिष्ठ सेवा भावी समर्पित सफाई कर्मचारी को सम्मानित किया गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

DHAN KHARIDI GHOTALA: 99 लाख का धान गायब, बोरियों में भरी गई मिट्टी-कंकड़

DHAN KHARIDI GHOTALA: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के...