Trending Nowशहर एवं राज्य

यूनियन होम मिनिस्टर मैडल के लिए डीएसपी येरेवार सहित 8 पुलिस कर्मियों का चयन…

रायपुर  प्रदेश के 8 पुलिसकर्मियों का यूनियन होम मिनिस्टर्स मैडल फॉर एक्सीलेंस इन पुलिस ट्रेनिंग पदक के लिए चयन हुआ है। प्रशिक्षण शालाओं में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह मैडल प्रदान किया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस बार के प्रतिभागियों की घोषणा कर दी गई है।

केंद्र से जारी सूची में पीटीएस राजनांदगांव की डीएसपी अंजली येरेवार, एडीपीओ सोहन लाल साहू, इंस्पेक्टर मनोज डहरिया, मीना साहू, एसआई विक्रम सिंह राजपूत, एसिस्टेंट प्लाटून कमांडर चंद्रकांत हरबंश, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार सिंह और अनिल कुमार सोरी के नाम शामिल हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई समिति देशभर में पुलिस प्रशिक्षण शालाओं में भ्रमण कर प्रशिक्षण, संसाधन व इंडोर क्लास में पढ़ाए जाने वाले प्रशिक्षक व अधिकारियों के स्तर का अवलोकन कर इस मैडल के लिए योग्य अधिकारियों का चयन कर उन्हें सम्मानित करती है। जिन आठ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का चयन किया गया है, उन्हें आने वाले दिनों में होम मिनिस्टर्स एक्सीलेंस मैडल और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

जिन आठ पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है, उनमें अंजली येरेवार पूर्व में ऑल इंडिया बैडमिंटन पुलिस स्पर्धा वर्ष 2018 में भी स्वर्ण पदक और 2020 में मिक्स्ड डबल स्पर्धा में रजत पदक, व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

Share This: