HAPPY NEW YEAR 2023: ”खबर चालीसा” न्यूज़ वेबपोर्टल के सभी पाठकों को नए साल की शुभकामनाएं…..

Date:

रायपुर : भारत में नए साल (New Year 2023) का आगाज हो चुका है. देश भर में लोग खुशियां मना रहे हैं और नए साल का स्वागत कर रहे हैं. साल 2022 भी हर साल की तरह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. नए साल में देशवासियों को उम्मीद है कि हमारा देश नई ऊंचाइयों को छुएगा. हर देशवासी की कामना है कि देश के लोग खुशहाल हों और हर जाति, धर्म, लिंग, समुदाय के लोग प्रगति के रास्ते पर चलें. ”खबर चालीसा” न्यूज़ वेबपोर्टल परिवार की ओर से हम अपने पाठकों को नए साल की बधाई देते हैं. हम भी कामना करते हैं कि खबर चालीसा न्यूज़ वेबपोर्टल के पाठकों के साथ-साथ पूरे देश के लोग स्वस्थ रहें और निरंतर प्रगति करें.

नया साल आते ही देशभर में जश्न मनाया जाने लगा है. देशभर के लोग अपनी-अपनी सुविधा के हिसाब से अपने-अपने शहरों के क्लब, पार्टी हॉल या अन्य मुख्य जगहों पर इकट्ठा हुए हैं और नए साल का स्वागत कर रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में आतिशबाजी करके, ढोल-नगाड़े बजाकर, पारंपरिक गीत गाकर या धार्मिक आयोजन करके नए साल का इस्तकबाल किया जा रहा है

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related