CG BREAKING : खोंधला पहाड़ में दर्दनाक हादसा, शिकारियों की तार में फंसे 3 भालू

Date:

CG BREAKING: Tragic accident in Khondla mountain, 3 bears trapped in poacher’s wire

सरगुजा। सरगुजा में शिकारियों द्वारा लगाए गए तार में 3 भालू फंस गए हैं। जिले के खोंधला पहाड़ में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। घटों फंसे रहने के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल 1 भालू किसी तरह तार से छूट गया है वहीं 2 अभी भी तार में फंसे हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहाड़ी की ढलान पर भालू फंसे हैं, जिसके चलते पहले भालू के छूटने पर उसकी दौड़ की चपेट में आकर 4 वनकर्मियों सहित 8 लोग घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि, भालुओं के छूटते लोगों की ओर तेज दौड़ लगाने की आशंका को देखते हुए अब शेष दो भालुओं को छुड़ाने से पहले बेहोश करने की तैयारी की जा रही है। फंसे भालुओं को बेहोश करने के लिए डॉक्टर अजीत पाण्डेय ट्रेंकुलाइजर लेकर खोंधला पहाड़ पहुंच गए हैं। SDO विजेंद्र सिंह ठाकुर, रेंजर सपना मुखर्जी दल बल सहित मौके पर मौजूद बताए गए हैं।

बताया जा रहा है कि पहले भालू के छूटने पर मची भगदड़ के बीच परिक्षेत्र सहायक शशिकांत ने साहस दिखाते हुए वनकर्मियों और ग्रामीणों को सुरक्षित बचाया। भालुओं के फंसे हाने की खबर जैसे-जैसे आसपास के गांवों में फैल रही है बउ़ी संख्या में लोग पहाड़ पर पहुंच गए हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related