Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : आरक्षण विवाद को लेकर SC में अर्जेंट हियरिंग मंजूर, छत्तीसगढ़ में सियासी मच मच जारी ..

CG BREAKING: Urgent hearing approved in SC regarding reservation dispute, political drama continues in Chhattisgarh..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए इस समय बड़ी खबर निकालकर कर सामने आ रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण विवाद को लेकर एक याचिका पर अर्जेंट हियरिंग मंजूर की है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में पिछले 15 दिनों से 76 प्रतिशत आरक्षण संबंधी संशोधन विधेयक को लेकर राजनीतिक द्वंद चल रहा हैं। अब इसमें नया मोड़ आ गया हैं। वही, कल शुक्रवार को इस पर पहली सुनवाई होगी। यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता बीके मनीष ने दायर की है।

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल समेत तीन मंत्रियों ने राजभवन की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राज्यपाल अनुसुइया उईके इन सबसे अलग सरकार से यही कहती रहीं है कि वह आंखें बंद कर संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगी। अपने संशयों को दूर करने राज्यपाल मुख्य सचिव, सचिव जीएडी और एक अन्य सचिव के डी कुंजाम, से भी प्रावधानों के असर को समझने का प्रयास करते रहीं। उइके एक ही बात पर जोर देते रहीं कि उनकी मंजूरी के बाद नये आरक्षण को किसी भी कोर्ट में चुनौती नहीं दिया जा सके। अब तक के मंथन में उइके को अपने इन प्रश्नों का जवाब नहीं मिल पाया है। अंतत: उन्होंने बुधवार को सरकार को पत्र लिखकर 10 प्रश्नों का जवाब मांगा है।

Share This: