Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT BREAKING : रिंग रोड में ट्रक ने युवक को कुचला, दर्दनाक मौत, पहचान पाना मुश्किल

CG ACCIDENT BREAKING: Truck crushes young man in Ring Road, painful death, difficult to identify

अंबिकापुर। अंबिकापुर के रिंग रोड पर फिर हादसा हुआ है। यहां अनियंत्रित ट्रक के पहिए में दबने से युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। रिंग रोड से प्रतीक्षा बस स्टैंड जाने वाले चौराहे पर गांधी चौक की ओर से आ रही तेज गति से ट्रक, ट्रक चालक ने भीड़भाड़ के बावजूद वाहन पर नियंत्रण नहीं रखा और सड़क से गुजर रहे एक युवक को कुचल दिया।

युवक का शव ट्रक के दो पहियों के बीच फंस गया। चालक ने वहीं पर ट्रक रोक दी और मौके से भाग निकला। पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है। बता दे कि रिंग रोड पर यह सबसे खतरनाक स्थान है। प्रतिक्षा बस स्टैंड की ओर से 24 घंटे बसों की आवाजाही होती है। इधर बाहर से आने वाली बसें भी इसी स्थल से प्रतीक्षा बस स्टैंड में प्रवेश करती है,इसके ठीक दूसरी ओर गंगापुर जाने का रास्ता है गंगापुर में ही शासकीय शराब दुकान है।

बड़ी आबादी और शराब दुकान के कारण पैदल तथा दो पहिया से आने जाने वालों की भीड़ लगी रहती है। इसके बावजूद यहां सड़क सुरक्षा का कोई भी प्रबंध नहीं किया गया है तेज गति से वाहन इस चौक से गुजरती है जिस कारण अक्सर हादसे की संभावना बनी रहती है मंगलवार दुर्घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है शव को बाहर निकाल लिया गया है।

रिंग रोड पर लगातार हादसे हो रहे हैं बेतरतीब तरीके से रिंग रोड पर ट्रकों को भी खड़ा रखा जाता है पिछले दिनों ट्रक से टकराकर एक मोटरसाइकिल चालक की भी मौत हो गई थी लगातार दुर्घटनाओं के कारण पुलिस ने रिंग रोड पर अभियान भी छेड़ रखा है लेकिन वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं होने से रिंग रोड पर पड़ने वाले चौक बेहद खतरनाक हो चुके हैं। यहां से तेज गति से वाहनें गुजरती रहती हैं।

 

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: