दम है तो ब्रम्हानंद नेताम को गिरफ्तार करें-बृजमोहन

Date:

रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव अब प्रचार,परिणाम की जगह ब्रम्हानंद पर केंद्रित होकर रह गया है। हालांकि दोनों ही पार्टियों ने रणनीति के तहत प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया है लेकिन बड़ा मुद्दा भाजपा प्रत्याशी पर लगा रेप का आरोप हैं जिससे सियासी माहौल और गरमा गया है। अब नया चर्चा ये है कि छत्तीसगढ़ और झारखंड पुलिस संपर्क में है कभी गिरफ्तारी हो सकती है। मामला वैसे झारखंड के जमशेदपुर में दर्ज है।
इधर भाजपा चुनाव प्रभारी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। बृजमोहन ने अपने बयान में कहा कि अगर सरकार में दम है तो ब्रम्हानंद नेताम को तुरंत गिरफ्तार करे। हम उनको चुनाव जिताकर दिखाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि गिरफ्तार करना है तो पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को गिरफ्तार करें। कांग्रेस ने षड्यंत्र कर ब्रम्हानंद नेताम का नाम केस में जोड़ा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related