Trending Nowशहर एवं राज्य

कलेक्टर ने आयुषी बारले को कैप लगाकर किया सम्मानित

मुंगेली। खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई बिलासपुर में आवासीय तीरंदाजी अकादमी के लिए जिले के विकासखण्ड पथरिया की कु. आयुषी बारले का चयन होने पर जिला कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर राहुल देव से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पाल मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर ने कु. आयुषी बारले को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और ट्रैकसूट प्रदान कर व कैप लगाकर सम्मानित किया। कलेक्टर ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर में चयनित खिलाड़ी को पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स डाइट, खेल सामग्री, बीमा सुरक्षा, समस्त खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व सहित तमाम सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Share This: