Trending Nowअन्य समाचार

Horoscope Today 2 November 2022: वृष, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों को हो सकती है हानि, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 2 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: मेष, मकर और मीन राशि वालों को आज सावधान रहने की जरूरत है. आज का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. आज कार्तिक शुक्ल की नवमी तिथि है. चंद्रमा 2 नवंबर 2022, बुधवार को मकर राशि में विराजमान रहेगा. इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. सभी 12 राशियों का आइए जानते हैं. आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि- आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है आज आपको अपने मन में चल रहे हो जनों के लिए परिवार के किसी सदस्य से बातचीत करनी पड़ेगी आपका कोई पुराना कर्जा आज आपसे वापस मांग सकता है आपको आप किसी नए निवेश की योजना बहुत ही सूची चक्कर बनानी होगी नहीं तो आप किसी को लाभ योजना में धन लगा सकते हैं

वृषभ राशि- आज दिन सामान्य रहने वाला है आज आप अपनी किसी बात को लेकर परेशान करेंगे जिसके करण आप अपने परिवार के किसी सदस्य से भला बुरा बोल सकते हैं लेकिन आपको ऐसा करने से बचना होगा आज आपकी किसी नई वस्तु की प्राप्ति के अभिलाषा पूरी ह वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन सुख में रहेगा आपका कोई संतान पक्ष में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है

मिथुन राशि- आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा आज आपको परिवार के किसी सदस्य के कैरियर से संबंधित कोई फैसला लेते समय वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा भाग्य के दृष्टिकोण से हर दिन बेहतर रहने वाला है क्योंकि भाग्य का साथ मिलने से आपकी कुछ रुके हुए काम पूरे होंगे विद्यार्थी आज अपने सीनियर से किसी बात को लेकर सला मशवरा कर सकते हैं

कर्क राशि- आज दिन क्षमा खिलाफ दिलाने वाला रहेगा बिजनेस कर रहे लोग आज अपनी आंख में कान खुले रखें नहीं तो उनके शत्रु उनका कोई बनता वह काम बिगाड़ सकते हैं आज आपको किसी डील को फाइनल करते समय अपने किसी परिजन की बातों में नहीं आना है आज आपको कोई सलाह मशवरा बहुत ही सोच विचार कर करना होगा परिवार में चल रही कल है आज आपके लिए समस्या बन सकती है

सिंह राशि- आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा आज आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव करके उसमें योग व व्यायाम को अवश्य शामिल करना होगा भाई बहनों से चल रहे अनबन आजाब बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे आज जीवन साथी को तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा आपको आज कुछ रुके हुए कामों के पूरा होने से प्रसन्नता होगी लेकिन आपको अपने किसी काम को कल पर नहीं डालना है

कन्या राशि- आज दिन मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा आज आपको रुपए पैसे के किसी मामले में परिवार के सदस्यों से लार राय लेना बेहतर रहेगा संतान से आज आप यदि किसी वस्तु की फरमाइश करेंगे तो वह आपकी फरमाइश को अवश्य पूरा करेंगे कार्यक्षेत्र में आज आप मेहनत से मान सम्मान और नए पद की प्राप्ति कर सकते हैं आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा.

तुला राशि- आज आप अपने मित्रों के साथ छोटी मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद आ सकता है लेकिन आपको आज अपने शत्रुओं से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे आपको आज कोई सिर दर्द बदन दर्द आदि जैसी समस्या को नजरअंदाज नहीं करना है.

वृश्चिक राशि- प्रेक्टिकल आशिक जातकों के लिए आज दिल खुश मामा रहेगा क्योंकि कार्यक्षेत्र में आज उनके साथी उनका पक्का रहने पूरा साथ देंगी और नितिन सकते तेरे काम करने का मौका मिलेगा जीवन साथी से आज आपकी किसी बात पर झलक हो सकती है लेकिन आपको उनसे भला बुरा नहीं बोलना है आप आज किसी ने ही संपत्ति की प्राप्ति कर सकते हैं माता जी को आज कोई कष्ट होने से आप भागदौड़ में लगे रहेंगे

धनु राशि-  आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा. आज आपको  कार्य क्षेत्र में किसी पुराने गलती से सबक लेना होगा मैं आज लोगों के साथ बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर ध्यान लगाएं आज आपको आपके कोई मित्र निवेश संबंधी कोई सूचना दे सकता है आप आज धार्मिक कार्यों के प्रति अग्रसर रहेंगे

मकर राशि- आज का दिन कुछ समस्याएं लेकर आएगा. बैंकिंग क्षेत्रों से जुड़े लोग आज अच्छा लाभ कमा सकते हैं, लेकिन आपको अपने किसी शारीरिक कष्ट के कारण समस्या रहेगी. आपकी उपर को जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. आपका कोई परिजन आज आपसे किसी बात पर बहस बाजी में पड़ सकते है. प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने प्रिय को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं.

कुंभ राशि- आज का दिन खुशियां भरा रहेगा. आज आपको किसी रुके हुए काम के पूरा होने से प्रसंन्ता बनी रहेगी, लेकिन विद्यार्थियों के लिए  दिन बेहतर रहने वाला है, उन्हें किसी परीक्षा में सफलता मिलने से उनका व उनके परिवार का नाम रोशन होगा. आपका कोई मित्र  आपके घर दावत पर आ सकता है. आप अपने रुके हुए कार्य को भी समय रहते पूरा करेंगे.

मीन राशि- आज दिन प्रसंन्ता दिलाने वाला रहेगा.आज आपको  व्यवसाय में यदि किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी.आज आप काम के सिलसिले में छोटी दुरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. आपको अपने कुछ खर्चे में  लगाम लगानी होगी, नहीं तो आपको धन के संकट से जूझना पड़ सकता है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: