SONALI PHOGAT CASE UPDATE : सोनाली की बेटी को जान का खतरा, पीएम को चिट्ठी लिखकर की यह मांग

Date:

SONALI PHOGAT CASE UPDATE: Sonali’s daughter is in danger of life, demanding this by writing a letter to PM

मुंबई। टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेत्री रहीं सोनाली फोगाट की हत्या की जांच जारी है। हालांकि, इस जांच से सोनाली के परिजन खुश नहीं हैं। इसी बीच सोनाली की बेटी यशोधरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने मां की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही परिवारवालों ने यशोधरा की जान को खतरे की संभावना जताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी –

गौरतलब है कि सोनाली के दुनिया से जाने के बाद उनकी पूरी जायदाद बेटी यशोधरा की है। ऐसे में घरवालों का मानना है कि यशोधरा की जान को खतरा है, और उन्हें पुलिस सिक्योरिटी मिलनी चाहिए। यशोधरा ने पीएम मोदी को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें लिखा है,’मैं, सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट सरकार से अपील करती हूं कि इस केस की जांच गोवा पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी जाए।’ बताते चलें की सोनाली की हत्या की जांच गोवा पुलिस कर रही है, क्योंकि उनकी जान वहीं गई।

गोवा पुलिस की जांच से नाखुश परिवार –

सोनाली के परिवार के बाकी सदस्य भी गोवा पुलिस की जांच से खुश नहीं हैं। परिवार का कहना है कि गोवा पुलिस पर राजनीतिक दबाव है, इस वजह से वह ढंग से जांच नहीं कर रही है। बता दें कि गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट हत्या मामले में पीए सुधीर और उसके दोस्त सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है, मामले में लगातार नई जानकारी सामने आ रही है। वहीं, केस फाइल से कई सारे राज से पर्दा उठा है। बताया जा रहा है कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और साथ ही बताया है कि उसने सोनाली को जबरन ड्रग्स का सेवन कराया था। रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि सुधीर और सुखविंदर ने 5 हजार और 7 हजार रुपये में ड्रग्स खरीदा था। मामले में अबतक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

भाई ने लगाए ये आरोप –

वहीं गोवा पुलिस ने साफ किया कि सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने शिकायत में आरोप लगाया था कि उनकी बहन की हत्या उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान ने सुखविंदर सिंह के साथ मिलकर की। दोनों का इरादा सोनाली की संपत्ति पर कब्जा करने और उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने का था। आईजी ने ये भी कहा कि मामले की हर एंगल से जांच जारी है। सामने आए लेटेस्ट सीसीटीवी फुटेज में साफ देखने को मिला है कि सुधीर, सोनाली को जबरदस्ती कुछ पिला रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING : कर्रेगुट्टा में IED हमला, 11 जवान घायल

CG BREAKING : IED attack in Karregutta, 11 soldiers...

TRUCK ACCIDENT JAM : केशकाल घाटी ठप

TRUCK ACCIDENT JAM : Keshkal Valley stalled केशकाल. केशकाल घाटी...

CG BREAKING: लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप, डिलीवरी के बाद मां-बच्चे की मौत

CG BREAKING: गरियाबंद। गरियाबंद के छुरा में संचालित लक्ष्मी...

CG LOVE TRAP CASE : आदिवासी युवती से लव-जिहाद ..

CG LOVE TRAP CASE : Love-jihad with a tribal...