ओडिशा से बोलेरो पर रीवा गांजा ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

Date:

रायगढ़: मुखबिर की सूचना पर डोंगरीपाली पुलिस ने सोनबला-घोघरा मेन रोड पर ओडिशा से बोलेरो वाहन पर गांजा लेकर आ रहे मध्य प्रदेश के दो गांजा तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा गया । तस्करों के कब्जे से वाहन में रखा 23 किलो गांजा व वाहन जब्त कर डोंगरीपाली में तस्करों के खिलाफ पर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है ।

थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक एके बेक को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो वाहन में रीवा मध्यप्रदेश के दो व्यक्ति गांजा लेकर निकले हैं। जिस पर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर स्टाफ नाकेबंदी के लिए तैनात किया गया। देर शाम सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार मानिकपुरी के नेतृत्व में नाकेबंदी कर रही पुलिस टीम सोनबला-घोघरा मेन रोड पर संदिग्ध बोलेरो वाहन एमपी 17 टी ए – 0292 को चेक किया गया।

वाहन में बैठे चालक व उसके साथी अपना नाम सावेंद्र (32)पिता केशव प्रसाद पटेल ग्राम रामनई तहसील एवं थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा मध्य प्रदेश सातेंद (30) पिता राजनिवास पटेल ग्राम चोरगोडी तहसील एवं थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा मध्यप्रदेश के वाहन की तलाशी लिए जाने पर वाहन में 23 पैकेट गांजा बरामद हुआ। आरोपितो से वाहन एवं गांजा के साथ थाना लेकर आया गया। दोनों आरोपियों पर थाना डोंगरीपाली में 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

गर्मी से पहले पेयजल संकट से निपटने के निर्देश, महापौर मीनल चौबे ने ली बैठक

रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम में महापौर...

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...