Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के इस जिले में बनेंगे 2 नए तहसील, लोगों में भारी खुशी ..

CG BIG NEWS: 2 new tehsils will be formed in this district of Chhattisgarh, people will be very happy ..

कोंडागांव। कोंडांगाव जिले में 2 नए तहसील बनाए गए हैं। इसमें धनोरा और मर्दापाल को तहसील  बनाया गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

बता दें कि दो साल पूर्व सीएम भूपेश बघेल तीन दिवसीय बस्तर संभाग के प्रवास के तीसरे दिन कोंडागांव पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केशकाल के कोंगेरा से जिले में मर्दापाल और धनोरा को दो नई तहसील और बांसकोट के साथ बड़े डोंगर को उपतहसील का दर्जा दिए जाने की घोषणा की थी। अब जाकर इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया गया है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: