Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH : भूपेश बघेल के राज में टेंडर घोटाले का कीर्तिमान स्थापित, हो चुके काम के भी निकल रहे टेंडर

CHHATTISGARH: Record of tender scam established under Bhupesh Baghel’s rule, tenders are also going out for the work done

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व राज्य के पूर्व मंत्री केदार कश्यप व पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने टेंडर घोटाले का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पौने चार साल से आदिवासी क्षेत्रों में निर्माण कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है। काम होने के बाद भी टेंडर निकल रहे हैं साथ ही एक ही काम के लिए दो विभाग टेंडर निकाल रहे हैं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप व पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा कि जिला कोण्डागांव में निविदाओं में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास भवन निर्माण आंतरिक विद्युतिकरण एवं अन्य कार्य सहित 141.51 लाख की निविदा को विधि विरुद्ध मान्य किया गया है। मैनुअल प़द्धति संक्षिप्त द्वितीय निविदा को खोले जाने की तिथि एक अगस्त 2022 को रखी गई थी किंतु 17 अगस्त 2022 को टेंडर खोला गया। 10 कार्यों में से 4 का कार्य पूर्ण हो चुका है । इसके बावजूद टेंडर जारी किए गए। ऐसे ही जिलों में अनेक काम है जो कांग्रेस नेताओं की शह में अधिकारियों ने अपने चहेतों से करा लिया है व उसमें कार्य पूर्ण होने के बाद टेंडर निकाला गया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप व पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा कि उपरोक्त निविदा में दर्शित कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाना चाहिए। विदित हो कि इसके पूर्व संपादित कार्य 25 प्रतिशत नीचे की दर से भी संपन्न हुए हैं। उपरोक्त निविदा में दर्शित शर्तों को पूर्ण न करने के पश्चात भी निविदा स्वीकृत किया जाना अनेक संदेह को जन्म देता है। उन्होंने कहा कांग्रेस के राज में टेंडर घोटाले का अम्बार लग गया है।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप व पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा कि निर्माण पूर्ण होने के पश्चात टेंडर निकालना भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। भाजपा इसे लेकर एसीबी और ईओडब्ल्यू में जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार की शह में अधिकारी नियम विरुद्ध कार्य करने से बाज आएं। वरना भाजपा सरकार आते ही ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: