Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RAID BREAKING : 2 बड़े व्यापारियों के निवास और गोदाम में छापा, आयकर रेड से हड़कंप

Raid in the residence and warehouse of 2 big traders, stirred up by Income Tax raid

रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं। यहां पर 2 बड़े टाइल्स व्यापारियों के निवास एवं गोदाम में छापा पड़ा है।

बता दे कि गुजरात में मार्बल और टाइल्स उद्योग आयकर विभाग के छापे में मिले दस्तावेज के आधार पर गुजरात की आयकर की टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची और धमतरी रोड में स्थित आकृति टाइल्स में छापा मारा। इसके साथ उनके निवास वॉलफोर्ट सिटी में बांग्ला नंबर 602 में भी गुजरात की आय कर टीम जांच कर रही हैं।

वही, दूसरे व्यापारी टाइल्स के खंडेलवाल हैं उनके महादेव घाट स्थित गोदाम वार्ड पोर्ट सिटी निवास में छापा पड़ा है। अभी यहां छानबीन जारी है। इस खबर के अपडेट के लिए खबर चालीस के साथ आप बने रहिए।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: