COMMONWEALTH GAMES 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स का भव्य उद्घाटन, पीवी सिंधू ने की भारतीय दल की अगुवाई
COMMONWEALTH GAMES 2022: Grand inauguration of Commonwealth Games, PV Sindhu leads the Indian contingent
इंटरनेशनल डेस्क। बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में एक भव्य समारोह के दौरान कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आधिकारिक तौर पर उद्घाटन की घोषणा कर दी गई. इस दौरान अलेक्जेंडर स्टेडियम में मौजूद प्रिंस चार्ल्स ने खेलों के उद्घाटन की घोषणा की. 22वें राष्ट्रमंडल खेलों का उद्घाटन समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान अलेक्जेंडर स्टेडियम में 30,000 से ज्यादा दर्शक मौजूद रहे.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्रमंडल खेलों की परंपरा के अनुसार पिछले खेलों का मेजबान होने के नाते ऑस्ट्रेलिया ने परेड के दौरान सबसे पहले शिरकत की. जिसके बाद ओशिनिया क्षेत्र, अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, कैरिबियन और अंत में यूरोप के देशों को मैदान पर आते देखा गया.
#CommonwealthGames2022 opening ceremony kickstarts at Alexander Stadium in Birmingham, England pic.twitter.com/92WdaoTeZ9
— ANI (@ANI) July 28, 2022
ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारत की ओर से बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया. अलेक्जेंडर स्टेडियम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के उद्घाटन समारोह में पी.वी. सिंधु और मनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय दल पहुंचा.
The Indian contingent with flag-bearers shuttler PV Sindhu & men's hockey team captain Manpreet Singh arrives at the opening ceremony of #CommonwealthGames2022 at Alexander Stadium in Birmingham, England pic.twitter.com/cCeEOdKPsA
— ANI (@ANI) July 28, 2022
Shuttler PV Sindhu & hockey team captain Manpreet Singh led the Indian contingent at the opening ceremony of #CommonwealthGames2022 at Alexander Stadium in Birmingham, England
(Photo courtesy: Indian Olympic Association) pic.twitter.com/KFgmN3Nrdu
— ANI (@ANI) July 28, 2022
वहीं पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मरूफ ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के उद्घाटन समारोह के दौरान अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. बिस्माह मरूफ ने इस साल की शुरुआत में अपनी बेटी को जन्म देने के बाद क्रिकेट विश्व कप में वापसी की है.
बता दें कि बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक किया जा रहा है. इस दौरान 215 एथलीट भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो कि 19 खेलों के 141 कार्यक्रमों में भाग लेंगे.