रायपुर। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी के मामले को 24 घंटे में सुलझाकर ओडिशा से दो आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
स्मृतिचिन्ह पाने वालों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट प्रभारी गिरीश तिवारी, सरस्वती नगर थाना प्रभारी श्रुति सिंह, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट से शंकर लाल ध्रुव, मार्तण्ड सिंह, महेंद्र राजपूत, विजय पटेल, धनंजय गोस्वामी, नोहर देशमुख, आशीष राजपूत, वीरेंद्र बहादुर सिंह, घनश्याम प्रसाद साहू, बबीता देवांगन और थाना सरस्वती नगर से सउनि उमाशंकर वर्मा और नारायण प्रसाद साहू शामिल हैं।