LULU MALL NAMAZ ROW : मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश, कई गिरफ्तार, बहुचर्चित लुलु मॉल में नमाज विवाद
Attempts to read Hanuman Chalisa in mall, many arrested, Namaz controversy in the famous Lulu Mall
डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुचर्चित लुलु मॉल में नमाज विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद आज बड़ी संख्या में हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता लुलु मॉल पहुंच गए और उन्होंने वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का प्रयास किया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में करीब 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश –
खबर के मुताबिक शनिवार को हिन्दू युवा मंच के कई कार्यकर्ता लुलु मॉल पहुंच गए और उन्होंने मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोशिश की. इन सभी के हाथों में भगवा झंडे थे और ये जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. इस दौरान इन लोगों की पुलिस कर्मियों के साथ झड़प भी हो गई. जिसके बाद पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया.
जानिए क्यों मचा है लुलु मॉल पर बवाल? –
दरअसल लुलु मॉल का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था. जिसके बाद 12 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग मॉल के अंदर टोपी पहनकर नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध किया. हिन्दू महासभा ने इसका विरोध करते हुए एलान किया था कि अगर मॉल में नमाज पढ़ी जाएगी तो वो भी वहां जाकर सुंदरकांड का पाठ करेंगे. इस मामले पर विवाद बढ़ते देख मॉल प्रबंधन की ओर से मॉल में एक नोटिस लगा दिया गया था, जिसमें किसी को भी मॉल परिसर में धार्मिक प्रार्थना करने की मनाही की गई थी.