बाल बंदी गृह से कोरोना संक्रमित 3 अपचारी बालक फरार

Date:

सरगुजा। अंबिकापुर (ambikapur) बाल बंदी गृह से आइसोलेशन का फायदा उठा तीन अपचारी बालक फरार हो गए है । दरअसल बाल संप्रेक्षण गृह अंबिकापुर में कोविड-19 की जांच गई थी, जिसमें 12 बच्चे पॉजिटिव और 2 स्टाफ संक्रमित पाए गए थे, जिन्हे एहतियात के रूप में अलग से आइसोलेट किया गया था।

पैरामेडिकल के स्टाफ और चिकित्सकों की निगरानी व देखरेख में उनका इलाज जारी चल रहा था, जहां से तीनों बालक आइसोलेशन का फायदा उठाकर बाथरूम के ग्रिल को तोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए। जबकि वहां सभी जगह सीसी कैमरा भी मौजूद है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां ज्यादा सुरक्षा कर्मी ना होने से बच्चे भागने में सफल रहे।

वहीं देखा जाए तो इन दिनों सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती चली जा रही है और यहां अगर इस प्रकार से चूक होती है तो न जाने कितनों को संक्रमित कर सकते है। बहरहाल अभी पुलिस और संप्रेक्षण गृह की टीम फरार अपचारी बालकों की तलाश में जुटी हुई है, जिसमें से सरगुजा जिले से एक औपचारिक बालक की तलाश कर ली गई है वह दो कोरिया जिले के अपचारी बालकों की तलाश जारी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related