Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : स्पंज आयरन एण्ड स्टील उद्योगों में निवेश के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज के निर्धारण का निर्णय

Decision to determine special incentive package for investment in sponge iron and steel industries

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अध्यक्षता में 7 जुलाई 2022 को उनके निवास कार्यालय में मंत्री परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। छत्तीसगढ़ राज्य में मेगा और अल्ट्रामेगा प्रोजेक्टस की स्थापना को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य की औद्योगिक नीति 2019-24 के अन्तर्गत इस्पात (स्पंज आयरन एण्ड स्टील ) उद्योगों में निवेश हेतु विशेष प्रोत्साहन पैकेज के निर्धारण का निर्णय लिया गया है।

पूर्व में 10 इकाईयों हेतु विशेष प्रोत्साहन पैकेज निर्धारित किया गया था। जिनका निवेश 4274 करोड़ रू. एवं रोजगार 5515 संभावित है। आज अनुमोदित प्रस्ताव अनुसार 91 संस्थानों ने स्टील पर आधारित इकाईयों की स्थापना हेतु राज्य सरकार के साथ एमओयू निष्पादित किये हैं। जिससे लगभग 49115 करोड़ रूपयों का निवेश एवं लगभग 57566 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होने की संभावना है । इन इकाईयों की स्थापना से राज्य को आगामी 10 वर्षों में लगभग 50,000 करोड़ की अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होना संभावित है। राज्य सरकार के इस निर्णय से निवेशकों में एक नई उत्साह की लहर संचारित हुई है।

Share This: