मोटरसाइकिल के लिए करते थे प्रताड़ित, नवविवाहिता ने खुद पर मिट्टी तेल छिड़ककर कर ली आत्महत्या, 5 गिरफ्तार

Date:

कोटा। दहेज के नाम पर महिला को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले के आरोप में पुलिस ने 5 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी महिला को दहेज में मोटरसाइकिल नहीं लाने के लिए प्रताड़ित करते थे। जिसके बाद नवविवाहित महिला ने खुद पर मिट्टी तेल छिड़ककर आत्महत्या कर ली। दरअसल, 8 जून को ग्राम करगीकला सरपंच के माध्यम से सूचना मिला की, उनके ग्राम के नोहर साहू की नवविवाहिता पत्नी घर में आग में जल गई है। सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस ने जाकर जांच की। मौके पर नोहर साहू की पत्नी नागिता उर्फ श्वेता साहू की आग से जलकर मृत्यु चुकी थी। मौके पर मिट्टी तेल, माचिस पडा था, मर्ग सदर जांच पंचनामा कार्रवाई में लेकर शव का पीएम कराया गया। मामले में जांच दौरान मृतिका नगीता उर्फ श्वेता साहू को उसके ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल नहीं लाए हो कहकर प्रताड़ित करते थे। जिससे मृतिका तंग आकर मिट्टीतेल अपने आप के ऊपर छिड़क कर माचिस से आग लगा ली। जिससे मृतिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related