Horoscope Today 10 June 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 10 जून 2022 शुक्रवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी की तिथि है. आज चंद्रमा कन्या राशि में गोचर कर रहा है. आज चित्रा नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष- आज के दिन लाभ कमाने का मौका प्राप्त होगा. इन अवसरों को हाथ से न जाने दें. काम में जल्दबाजी न करें फोकस बनाए रखेंगे तो काम समय से पूरा कर सकेंगे. बिजनेस से संबंधित काम समय पर पूरा होने में संदेह बना रहेगा. युवाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी, वह स्वयं को ऊर्जावान भी महसूस करेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से हल्का और सुपाच्य भोजन करना लाभकारी रहेगा.
वृष- आज के दिन सभी की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा. नौकरीपेशा से जुड़े लोग सजग रहें, उच्चाधिकारी काम के विवरण को लेकर पूछताछ कर सकते हैं. कारोबार में पार्टनर के साथ पैसे के मामले में पारदर्शिता रखें, पुराने किए गए निवेश पर पैनी निगाह बनाए रखनी चाहिए. युवा मानसिक व शारीरिक रूप से एक्टिव दिखेंगे,
मिथुन- आज के दिन मिथुन राशि वालें साहस और पराक्रम के बल पर सफल हो पाएंगे, सकारात्मक मनःस्थिति बनानी होगी. दान आपके पुण्यों को बढ़ाएगा. उच्चाधिकारी वर्ग से अच्छा संपर्क बनाए रखना चाहिए, ऐसा करने से मुश्किल के समय उनका सहयोग प्राप्त होगा. अनाज के व्यापारियों की आर्थिक आय में वृद्धि की संभावना है,
कर्क- आज के दिन की शुरुआत किसी काम की जिम्मेदारियां लेकर आ सकती है जिसको लेकर आप व्यस्त रहेंगे. लेकिन इसे शाम तक पूरा करने में सफल हो जाएंगे. हाथ में नौकरी नहीं है तो आज संपर्कों को एक बार पुनः तलाशना चाहिए, कोई न कोई उम्मीद की किरण अवश्य मिलने वाली है. कारोबार में उन्नति का योग है, साथ ही विस्तार भी होगा. युवा वर्ग को आज प्लेसमेंट की तलाश करनी होगी,
सिंह- आज के दिन सामने वाले कड़ी चुनौतियां दे सकते हैं, ऐसे में अपने कला का प्रदर्शन करना चाहिए, जिसमें की आप माहिर हैं. ऑफिस में कुछ लोग आपके आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं, ऐसे में आपकी साफसुथरी छवि ही आपकी सच्ची साथी होगी. युवाओं को नए रिश्तों में परिवर्तन करने की ओर कदम उठाने से बचना होगा.
कन्या- आज के दिन लक्ष्य से नजर नहीं हटानी चाहिए, क्योंकि अब आप सफलता के बहुत करीब आ चुके हैं, और जल्द ही सफलता को पा सकेंगे. कार्यस्थल पर सबके साथ सामंजस्य बना कर चलना चाहिए, तो वहीं बॉस से बहस करना महंगा पड़ सकता है. व्यापार में आज सोच समझ कर सौदे करने होंगे,
तुला- आज के दिन वरिष्ठ लोगों से कटु वचन बोलने से बचें. ऑफिस में सहकर्मियों की शुभकामनाएं बटोरने का समय है, अपनी क्षमतानुसार उनकी मदद करें. कारोबारियों को धन का निवेश कर देना चाहिए, यदि स्टॉक उठाने का विचार बना रहें हैं तो आज उठा सकते हैं. युवाओं के विचारों में एक नया मोड़ उनको नई ऊर्जा और उत्साह देगा.
वृश्चिक- आज के दिन सामाजिक कार्य में रुचि रहेगी, लेकिन ध्यान रहें किसी भी विवाद का हिस्सा न बनें. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग रूल्स और रेगुलेशन का पालन करें, वर्तमान में इनका उल्लंघन करना आपको परेशानी में डाल सकता है.
धनु- आज के दिन हाथ आए कामों को पूरा करें, न की पेंडिंग कामों को निपटाने की कोशिश महत्वपूर्ण समय को गवा दें. जानकार लोगों के सानिध्य में रहना चाहिए. ऑफिशियल टूर पर जा सकते हैं.
मकर- आज के दिन मकर राशि वालों को धर्म कर्म करते हुए खुद को मानसिक तौर पर मजबूत रखना होगा. धार्मिक स्थानों पर जाने से सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी. यदि आप ने हाल ही में नई नौकरी ज्वाइन की है, तो सोच-समझ कर काम करें.
कुम्भ- आज के दिन सकारात्मक व्यवहार और मीठी बोली आपका वर्चस्व बढ़ाएगा. लेखन से जुड़े लोगों को अच्छे स्क्रिप्ट पर काम करने का मौका मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर मन में नए-नए आईडिया भी आएगा. खुदरा व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ है, क्योंकि बड़े मुनाफे आपके हाथ लगने वाले हैं.
मीन- आज के दिन मीन राशि वाले दिमाग में चल रही उलझन उस से छुटकारा पा सकेंगे. उच्चाधिकारी कोई महत्वपूर्ण कार्य सौंप सकते हैं. नई नौकरी की तलाश करने वालों को अच्छा मौका मिलेगा. कपड़े के व्यापारियों को मुनाफा कमाने में संदेह है,