Fujifilm ने भारत में लॉन्च किया नया कैमरा, बटन दबाते ही प्रिंट हो जाएगी आपकी फोटो, कैमरा में ही मिलता है प्रिंटर भी

Fujifilm launches new camera in India, your photo will be printed as soon as you press the button, the printer is also available in the camera itself
डेस्क। Fujifilm ने भारत में अपना नया कैमरा Instax Mini Evo लॉन्च कर दिया है. नया कैमरा कंपनी की Instax सीरीज का हिस्सा है. जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम भी है. Instax Mini Evo की मदद से यूजर्स को इंस्टैंट फोटो मिलेगी. इस कैमरे में आपको कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे.
Fujifilm Instax Mini Evo में आपको प्रिंट लीवर, लेंस डायल और फिल्म डायल मिलेगा. कैमरे से यूजर्स डायल का इस्तेमाल करके बेहतर फोटो क्लिक सकेंगे. वहीं लीवर की मदद से यूजर्स तुरंत ही उस फोटो का प्रिंट ले सकते हैं. इंस्टैंट कैमरा में 100 से ज्यादा शूटिंग मोड्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.
Fujifilm Instax Mini Evo की कीमत –
कंपनी ने इस प्रोडक्ट को 22,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. बॉक्स में यूजर्स को StoneGray Films के दो फिल्म पैक मिलेंगे. Instax Mini Evo को आप विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकेंगे. हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी सेल डेट्स की जानकारी नहीं दी है.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
जैसा की नाम से ही साफ है Instax Mini Evo में आपको इंस्टैंट फोटोग्राफी का फीचर मिलेगा. कैमरा क्लासिल और कॉम्पैक्ट रेट्रो डिजाइन में आता है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें यह ब्रांड का पहला कैमरा है, जो लीवर प्रिंटर, लेंस डायल और फिल्म डायल के साथ आता है.
इसमें 100 से ज्यादा शूटिंग इफेक्ट्स मिलते हैं. यूजर्स विभिन्न इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके फोटोग्राफी कर सकते हैं. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें 3.0-inch का LCD मॉनिटर भी दिया गया है. आप फोटो क्लिक करने के साथ ही उसे लाइव प्रिंट करने का भी ऑप्शन चुन सकते हैं.
बेहतर एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने DIRECT PRINT का ऑप्शन दिया है. इस ऐप की मदद से आप Mini Evo को स्मार्टफोन प्रिंटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो पर फिल्टर लगा सकेंगे.