DA HIKE UPDATE : पीएम मोदी केंद्रीय कर्मचारियों को इस तारीख को देंगे बड़ा तोहफा

PM Modi will give a big gift to the central employees on this date
डेस्क। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को लिए दूसरे फेज के महंगाई भत्ते के बढ़ोतरी का इंतजार है. माना जा रहा है कि 1 जुलाई, 2022 से केंद्रीय कर्मचारियों बड़ा तोहफा मिल सकता है. देश में बढ़ती महंगाई के मद्देनजर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी किए जाने के पूरे आसार हैं.
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है. पहले माना जा रहा ता कि महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया जाएगा. लेकिन हाल ही में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स का जो डाटा आया है उसे देखकर माना जा रहा है कि महंगाई भत्ता 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकता है.
मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है. पहले इसे बढ़ाकर 38 फीसदी किए जाने की उम्मीद थी. लेकिन अब माना जा रहा है कि महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. ये अप्रैल महीने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के डाटा के मद्देनजर अनुमान लगाया जा रहा है.
देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई महीने में सरकार महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने का मन बना रही है. ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में जबरदस्त इजाफा संभव है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 39 फीसदी किया गया तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 8,000 रुपये से लेकर 27,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार के इस फैसले का असर 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा. चढ़ती महंगाई के बीच भत्ता राहत देने वाला होगा. सामान्य तौर पर महंगाई भत्ता पहली जनवरी और पहली जुलाई से बढ़ाए जाने का ट्रेंड रहा है, ऐसे में जुलाई महीने में केंद्रीय कर्मियों को खुशियों की सौगात मिल सकती है.
बता दें केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई माह के दौरान खुदरा महंगाई आंकड़ों के आधार पर डीए (DA) और डीआर (DR) में संशोधन करती है. देश में महंगाई सरकार के निर्धारित लक्ष्य से ऊपर निकल चुकी है. खुदरा महंगाई की दर अप्रैल में बढ़कर 7.79 फीसदी रहा है जो मार्च में 6.95 फीसदी था. आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जो अब 34 प्रतिशत हो चुका है. केंद्र सरकार ने मार्च 2022 के आखिर में अपने कर्मियों का ‘डीए’ बढ़ा दिया था. नई दरें पहली जनवरी 2022 से लागू हैं.