CRUISE DRUGS CASE : शाहरुख खान के बेटे को क्लीन चिट, समीर वानखेड़े का चेन्नई ट्रांसफर

CRUISE DRUGS CASE: Clean chit to Shah Rukh Khan’s son, Sameer Wankhede transferred to Chennai
डेस्क। क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े का चेन्नई ट्रांसफर कर दिया गया है। ऑर्डर के मुताबिक समीन वानखेड़े को विश्लेषिकी और जोखिम प्रबंधन महानिदेशालय (DGARM) मुंबई से चेन्नई डीजी, टैक्सपेयर्स सर्विस डायरेक्ट्रेट भेजा गया है। पिछले दिनों मामले पर सुनवाई कर रही एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद से ही समीर वानखेड़े पर सवाल खड़े हो रहे थे। समीर वानखेड़े का ट्रांसफर आर्यन खान केस में एनसीबी की हुई किरकिरी के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि क्रूज ड्रग्स केस में पिछले हफ्ते ही एनसीबी ने चार्जशीट दाखिल की थी। एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन समेत तीन अन्य आरोपियों के नाम शामिल नहीं किया था। इसके बाद एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान समेत तीन लोगों को क्लीन चिट दे दी थी। आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद से एनसीबी और समीर वानखेड़े पर सवाल खड़े हो रहे थे। लोग एनसीबी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे थे। वहीं कुछ लोग इसे बदले की कार्रवाई करार दे रहे थे।
दरअसल एनसीबी ने एनडीपीएस कोर्ट में स्वीकार किया था आर्यन खान के पास से ना तो ड्रग्स बरामद हुए थे और ना ही आर्यन खान के ड्रग्स लेने के सबूत मिले थे।