ट्रेन बंदी पर भड़के लोग, बिलासपुर में कोयला ढुलाई रोकने की चेतावनी, इधर सांसद ज्योत्सना महंत ने रेलमंत्री को लिखी चिट्ठी

Contents
तीरंदाज, बिलासपुर। रेलवे की ट्रेनबंदी का गुस्सा अब लोगों में दिखने लगा है। प्रदेश में कोयला ढुलाई के नाम पर यात्री ट्रेनों को रद्द करने के आदेश के खिलाफ अब लोग सड़क पर उतरने लगे हैं। बिलासपुर में बुधवार का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला है। यहां रेल मंत्री का पुतला फूंका गया और चेतावनी दी गई है कि यदि यात्री ट्रेनों को बहाल नहीं किया जाता तो कोयला ढुलाई में लगे गूड्स ट्रेनों को रोका जाएगा। इधर इस मामले में कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत ने भी रेलमंत्री को पत्र लिखा है।