राजस्व विभाग ने 5 नए जिलों का सेटअप जारी किया, यहां काम करने के इच्छुक अधिकारी-कर्मचारियों की मांगी सूची, ये शामिल नहीं होंगे…

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पांच नए जिलों के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सेटअप तैयार कर लिया है। इन जिलों में अधिकारी-कर्मचारियों की पदस्थापना के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कमिश्नरों को पत्र लिखकर नए जिलों में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सूची मांगी है।

राजस्व सचिव नीलम नामदेव एक्का ने लिखा है कि प्रदेश में 5 नवीन जिलों का गठन किया जाना है। इसमें सरगुजा संभाग से मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बिलासपुर संभाग से सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़, दुर्ग संभाग से मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई शामिल हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related