Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बाप-बेटी को घर में घुसकर हाथियों ने कुचला, पत्नी ने भागकर बचाई जान, प्रदेश के इस इलाके में हाथियों का आतंक

Father and daughter were crushed by elephants after entering the house, wife saved her life by running away, terror of elephants in this area of ​​the state

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक थम नहीं रहा है। अब मनेंद्रगढ़ के जनकपुर रेंज में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। घर में घुसे हाथियों के दल ने बाप व बेटी को कुचलकर मार डाला हैं। मृतक की पत्नी ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई है। हाथियों के हमले से बेलगांव में ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है।

मिली जानकारी के अनुसार, जनकपुर रेंज में मध्यप्रदेश से वापस लौटे 10 हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है। वहीं दो की मौत से गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल वन विभाग ने लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: