विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने हैदराबाद में की तेलंगाना विधान सभा अध्यक्ष से सौजन्य भेंट
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने आज हैदराबाद में तेलगांना विधान सभा भवन में तेलंगाना विधान सभा अध्यक्ष, मान. श्री पी. श्रीनिवास रेड्डी एवं तेलंगाना विधान परिषद के मान. सभापति श्री जी. सुकेन्दर रेड्डी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर तेलगांना विधान सभा के सचिव डाॅ. व्ही. नरसिम्हा चारयुलु भी उपस्थिति थे।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने तेलंगाना विधान सभा भवन के सदन का भी अवलोकन किया। विधान सभा अध्यक्ष डाॅ महंत ने तेलंगाना विधान सभा के मान. अध्यक्ष श्री पी श्रीनिवास रेड्डी एवं विधान परिषद के मान. सभापति श्री जी. सुकेन्दर रेड्डी को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा छत्तीसगढ़ राज्य आने हेतु आमंत्रित किया। विधान सभा अध्यक्ष डॉ.महंत ने उन्हें छत्तीसगढ़ विधान सभा की संसदीय उपलब्धियों एवं संसदीय नवाचारों से अवगत कराया,जिसकी तेलंगाना विधान सभा के मान. अध्यक्ष द्वारा सराहना की गयी।
—00—