CHHATTISGARH : दो दोस्त नहाने गए और डैम में डूबे, एक ने की बचाने की कोशिश, मशक्कत के बाद लाश बरामद

Two friends went to bathe and drowned in the dam, one tried to save, the dead body was recovered after hard work
कोरिया। जिले में दो युवक डैम में डूब गए। इसमें से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वही दूसरे युवक की जान बच गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर सेना व गोताखोर ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। मृतक युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना ग्राम मोरगा डैम की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार चिरमिरी के प्रेम नगर निवासी दो युवक पुरुषोत्तम प्रसाद तिवारी और संजय जयसवाल मुर्गा स्थित डैम में नहाने गए थे। नहाने के दौरान पुरुषोत्तम प्रसाद तिवारी डूबने लगा उसी दौरान संजय जयसवाल ने अपने दोस्त को बचाने की कोशिश करता लेकिन उसे बचा नहीं पाया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बैकुंठपुर नगर सेना और गोताखोर की टीम पहुंची ने आज महाजाल के माध्यम से शव को बाहर निकाला गया। पोड़ी पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है।