16 IAS अफसरों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Date:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. रविवार को सूबे में 16 आइएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. संजीव मित्तल को जहां राजस्व परिषद का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं मनोज कुमार सिंह यूपी के नए APC बनाए गए है. इसके अलावा रजनीश दुबे को नगर विकास से हटाकर प्रमुख सचिव पशुधन बनाया गया रजनीश दुबे की जगह अमृत अभिजात प्रमुख सचिव नगर विकास बने हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग बनाए गए.’ऑनलाइन पढ़ाई ने बनाया जरूरी’ सुरेंद्र सिंह को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन बनाया गया. दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा का मूल रूप से चार्ज दिया गया. सुभाष चंद्र शर्मा प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास भाग का प्रमुख सचिव बनाया गया. सुधीर गर्ग को प्रमुख सचिव राजस्व बनाया गया. रजनीश दुबे को अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास मत्स्य पशुधन बनाया गया.’असहयोग’ वापस लिया मनोज कुमार सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया. अमृत अभिजात को प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया. राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव बुद्धा नियम खाद्य प्रसंस्करण बनाया गया. वेंकटेश्वर लू प्रमुख सचिव परिवहन बनाया गया. मीना शर्मा को निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकैडमी लखनऊ पद पर तैनात किया गया. यम देवराज वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत का चार्ज दिया गया. यस राधा चौहान को गिफ्ट आइटम अपर मुख्य सचिव वित्त की मूल पद पर तैनात किया गया, साथ ही राज्य कर विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...