राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. नवा रायपुर के DDU चौक पर तेज रफ्तार ( high speed)बस ने स्कूटी( scooty) सवार महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक टक्कर मारने के बाद चालक बस ( bus)फरार हो गया. मृत महिला की पहचान बालोद( balod) निवासी रूखमणी साहू के रूप में हुई है।पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।जहां अपने पिता के साथ अपने भाई के घर सेक्टर 27 जा रही थी।इसी वक्त सड़क पर तेज रफ्तार बस आ गई।जिससे परिवार में मातम का माहौल है।
सड़क दुर्घटना( road accident) हुई जिसमें 17.93% वृद्धि
वहीं जनवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक के डेटा के अनुसार 4576 सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 17.93% वृद्धि आंकी गई।वहीं बात की जाए सड़क दुर्घटनाओं से हुई मौत के डेटा की तो 2064 लोगों की मृत्यु ( death)हुई जिसके अनुसार दुर्घटना के बाद मौत के आंकड़े में 41.17% वृद्धि हुई है।

