Trending Nowशहर एवं राज्य

बिना अनुमति रैली निकालकर CM हाउस घेराव करने की कोशिश, पुलिस ने आंदोलनकारी विद्युत संविदाकर्मियों को किया गिरफ्तार

रायपुर. विद्युत संविदाकर्मियों ने बिना अनुमति रैली निकालकर घेराव करने की कोशिश की. पुलिस बल ने विद्युत संविदाकर्मियों को स्मार्ट सिटी कार्यालय के पास रोक था. पुलिस के रोकने पर आंदोलनकारी वहीं सड़क पर बैठ गए. कई बार समझाने के बाद भी नहीं माने. आंदोलनकारी रात भर रोड बाधित करके सड़क पर बैठ गए, जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी हुई. हालांकि बिना अनुमति आंदोलन कर रहे लोगों को खदेड़ा गया. साथ ही मुख्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल परिसर ले जाया गया है.

बता दें कि, अपनी मांगों के लेकर विद्युत संविदाकर्मी हड़ताल पर हैं. जिसके बाद आज सुबह यानी शनिवार को आंदोलनकारी उग्र प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए अलग-अलग टुकड़ों में होकर शासकीय संस्थान के घेराव का प्रयास करने लगे. जिसे पुलिस बल द्वारा रोका गया. बिना अनुमति आंदोलन कर रहे लोगों को खदेड़ा गया. कुछ मुख्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल परिसर ले जाया गया. आवागमन बाधित करने का मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, विद्युत संविदाकर्मियों के द्वारा लगभग 1 माह से धरना किया जा रहा है, जिसमें उनकी मांगों को लेकर CSPDCL के अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों से कई बार चर्चा हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि, संविदा कर्मियों की 5 में से 3 मांग पर कार्रवाई करते हुए, संविदा वेतन बढ़ाना, कार्य के दौरान दुर्घटना में उपचार व्यय की प्रतिपूर्ति, मृत्यु के स्तिथि में मुआवजा संबंधी मांग मानी जा चुकी है और क्रियान्वयन आदेश भी जारी हो चुका है.

वहीं उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश में नियमितिकरण की प्रक्रिया निरस्त की गई है, जिससे संघ को बैठक कर अवगत भी कराया गया और हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध भी किया गया. संघ को यह भी बताया गया कि, श्रम न्यायालय द्वारा भी हड़ताल को अवैध घोषित करते हुए पुनः कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश संघ और सम्बंधित को दिए गए हैं. फिर भी इनके द्वारा उग्र आंदोलन कर बार-बार व्यवस्था बिगाड़ी जा रही है. अलग-अलग दिन 5 बार इनके द्वारा सड़क पर बैठ कर आवागमन बाधित किया गया है, जिससे आसपास के रहने वालों में काफी आक्रोश भी है.

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: