Trending Nowशहर एवं राज्य

उल्टी दस्त से पीड़ित 7 लोग पहुँचे सिविल अस्पताल, 2 की मौत, 5 का उपचार जारी, परिजनों का आरोप – जहरीला पानी पीने से हालत बिगड़ी

बड़वानी।  जिले के सेंधवा सिविल अस्पताल में बुधवार को उल्टी दस्त से पीड़ित 7 मरीजो को उपचार के लिए लाया गया, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य पांच लोगों का उपचार जारी है। मृत्यु पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे परिवार के 12 लोग महाराष्ट्र के पीपल कोठा में एक मिर्ची के खेत में मजदूरी करने गए थे, जहां पर मालिक द्वारा मिर्ची में दवाई डालने के लिए खेत में कीटनाशक मिलाया गया था, वह कीटनाशक का पानी हमारे लोगों द्वारा पी लिया गया। जिससे उनकी यह हालत हुई है। जहाँ से 7 लोगों को इलाज के लिए सेंधवा अस्पताल लाया गया है, वहीं अन्य पांच लोगों का उपचार महाराष्ट्र के चोपड़ा में जारी है।

इस मामले पर जब हमने सिविल अस्पताल के डॉक्टर से बात की तो उनका कहना था कि विषाक्त भोजन या पानी पीने से यह लोग बीमार हुए हैं, दो लोगों की मृत्यु हुई है, उनके पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति क्लियर होगी कि उनकी मौत की वजह क्या है। बहरहाल सभी बीमार और मृतक लोग ग्राम धनोरा के रहने वाले हैं, मृत्यु  की बात की जाए तो उसमें 13 वर्षी बालक रतीलाल पिता प्रकाश तथा 40 वर्षीय पिता शामिल है। वहीं बीमारों की बात की जाए तो धानकी बाई पति जबरसिंग 40 वर्षीय , सोनू जबरसिंग 14 वर्षीय , बबीता जबरसिंग 12 वर्षीय ,संग्राम जबरसिंग 10 वर्षीय, झीनली बाई पति श्रीराम 50 वर्षीय का उपचार जारी है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: